-
1 शमूएल 19:4, 5पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
4 फिर योनातान ने अपने पिता शाऊल को दाविद के बारे में अच्छी बातें बतायीं।+ उसने शाऊल से कहा, “हे राजा, अपने सेवक दाविद के खिलाफ कोई पाप मत कर, क्योंकि उसने तेरे खिलाफ कोई पाप नहीं किया है बल्कि हमेशा तेरी भलाई के लिए ही काम किया है। 5 उसने अपनी जान हथेली पर रखकर उस पलिश्ती को मार डाला था+ और इस वजह से यहोवा ने पूरे इसराएल को शानदार जीत दिलायी थी।* तूने खुद अपनी आँखों से यह सब देखा था और उस वक्त तू खुशी से फूला नहीं समाया था। फिर अब क्यों तू बेवजह दाविद को मार डालना चाहता है और एक बेगुनाह का खून अपने सिर लेना चाहता है?”+
-