यशायाह 45:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 सच्चा परमेश्वर यहोवा जिसने आकाश की सृष्टि की,+पृथ्वी को रचा, उसे बनाया और मज़बूती से कायम किया,+जिसने पृथ्वी को यूँ ही* नहीं बनाया, बल्कि बसने के लिए रचा है,+ वही परमेश्वर कहता है, “मैं यहोवा हूँ, मेरे सिवा और कोई नहीं। मत्ती 5:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 सुखी हैं वे जो कोमल स्वभाव+ के हैं क्योंकि वे धरती के वारिस होंगे।+ प्रकाशितवाक्य 21:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 फिर मैंने राजगद्दी से एक ज़ोरदार आवाज़ सुनी जो कह रही थी, “देखो! परमेश्वर का डेरा इंसानों के बीच है। वह उनके साथ रहेगा और वे उसके लोग होंगे। और परमेश्वर खुद उनके साथ होगा।+
18 सच्चा परमेश्वर यहोवा जिसने आकाश की सृष्टि की,+पृथ्वी को रचा, उसे बनाया और मज़बूती से कायम किया,+जिसने पृथ्वी को यूँ ही* नहीं बनाया, बल्कि बसने के लिए रचा है,+ वही परमेश्वर कहता है, “मैं यहोवा हूँ, मेरे सिवा और कोई नहीं।
3 फिर मैंने राजगद्दी से एक ज़ोरदार आवाज़ सुनी जो कह रही थी, “देखो! परमेश्वर का डेरा इंसानों के बीच है। वह उनके साथ रहेगा और वे उसके लोग होंगे। और परमेश्वर खुद उनके साथ होगा।+