भजन 38:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 मैं उनकी बातें अनसुनी कर देता हूँ मानो बधिर हूँ,+मैं कुछ नहीं बोलता मानो गूँगा हूँ।+ मत्ती 27:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 मगर जब प्रधान याजक और मुखिया उस पर इलज़ाम लगा रहे थे, तो उसने कोई जवाब नहीं दिया।+ 1 पतरस 2:23 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 23 जब उसकी बेइज़्ज़ती की गयी,*+ तो बदले में उसने बेइज़्ज़ती नहीं की।*+ जब वह दुख झेल रहा था,+ तो उसने धमकियाँ नहीं दीं, बल्कि खुद को उस परमेश्वर के हाथ में सौंप दिया जो सच्चा न्याय करता है।+
23 जब उसकी बेइज़्ज़ती की गयी,*+ तो बदले में उसने बेइज़्ज़ती नहीं की।*+ जब वह दुख झेल रहा था,+ तो उसने धमकियाँ नहीं दीं, बल्कि खुद को उस परमेश्वर के हाथ में सौंप दिया जो सच्चा न्याय करता है।+