लैव्यव्यवस्था 25:23 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 23 देश की कोई भी ज़मीन हमेशा के लिए किसी और को न बेची जाए+ क्योंकि देश की सारी ज़मीन मेरी है।+ और तुम मेरी नज़र में इस देश में परदेसी और प्रवासी हो।+ 1 इतिहास 29:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 हम तो तेरी नज़र में परदेसी और प्रवासी जैसे हैं, जैसे हमारे बाप-दादे हुआ करते थे।+ धरती पर हमारी ज़िंदगी के दिन एक छाया के समान हैं+ और हमें कोई आशा नहीं है।
23 देश की कोई भी ज़मीन हमेशा के लिए किसी और को न बेची जाए+ क्योंकि देश की सारी ज़मीन मेरी है।+ और तुम मेरी नज़र में इस देश में परदेसी और प्रवासी हो।+
15 हम तो तेरी नज़र में परदेसी और प्रवासी जैसे हैं, जैसे हमारे बाप-दादे हुआ करते थे।+ धरती पर हमारी ज़िंदगी के दिन एक छाया के समान हैं+ और हमें कोई आशा नहीं है।