भजन 26:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 26 हे यहोवा, मेरा न्याय कर क्योंकि मैं निर्दोष चाल चलता हूँ,+यहोवा पर मेरा भरोसा अटल है।+ भजन 35:24 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 24 हे यहोवा, मेरे परमेश्वर, अपनी नेकी के मुताबिक मेरा न्याय कर,+उन्हें मुझ पर हँसने का मौका न दे।