भजन 7:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 हे यहोवा, उठ! अपना क्रोध दिखा,मेरे झुँझलाए हुए दुश्मनों के खिलाफ खड़ा हो,+मेरी खातिर जाग और न्याय की माँग कर।+ भजन 78:65, 66 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 65 तब यहोवा ऐसे उठा जैसे नींद से जागा हो,+जैसे कोई सूरमा+ दाख-मदिरा के नशे से होश में आया हो। 66 उसने अपने दुश्मनों को वापस खदेड़ दिया,+उन्हें हमेशा के लिए शर्मिंदा कर दिया।
6 हे यहोवा, उठ! अपना क्रोध दिखा,मेरे झुँझलाए हुए दुश्मनों के खिलाफ खड़ा हो,+मेरी खातिर जाग और न्याय की माँग कर।+
65 तब यहोवा ऐसे उठा जैसे नींद से जागा हो,+जैसे कोई सूरमा+ दाख-मदिरा के नशे से होश में आया हो। 66 उसने अपने दुश्मनों को वापस खदेड़ दिया,+उन्हें हमेशा के लिए शर्मिंदा कर दिया।