भजन 17:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 हे परमेश्वर, तू उनका बचानेवाला है,जो बागियों से भागकर तेरे दाएँ हाथ के नीचे पनाह लेते हैं,तू लाजवाब तरीके से अपने अटल प्यार का सबूत दे।+ भजन 60:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 अपने दाएँ हाथ से हमें बचा ले, हमारी सुन लेताकि जिन्हें तू प्यार करता है वे छुड़ाए जाएँ।+ भजन 98:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 यहोवा ने दिखाया है कि वह कैसे उद्धार करता है,+उसने राष्ट्रों के सामने अपनी नेकी साबित की है।+
7 हे परमेश्वर, तू उनका बचानेवाला है,जो बागियों से भागकर तेरे दाएँ हाथ के नीचे पनाह लेते हैं,तू लाजवाब तरीके से अपने अटल प्यार का सबूत दे।+