21 मुझे शेर के मुँह से और जंगली बैलों के सींगों से बचा ले,+
मुझे जवाब दे और बचा ले।
22 मैं अपने भाइयों में तेरे नाम का ऐलान करूँगा,+
मंडली के बीच तेरी तारीफ करूँगा।+
23 यहोवा का डर माननेवालो, उसकी तारीफ करो!
याकूब के वंशजो, उसकी महिमा करो!+
इसराएल के वंशजो, उसकी श्रद्धा करो।