गिनती 14:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 ‘यहोवा क्रोध करने में धीमा और अटल प्यार से भरपूर है।+ वह गुनाहों और अपराधों को माफ करता है, मगर जो दोषी है उसे सज़ा दिए बगैर हरगिज़ नहीं छोड़ेगा और पिता के गुनाह की सज़ा उसके बेटों, पोतों और परपोतों तक को देता है।’+ भजन 25:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 मैंने जवानी में जो पाप और अपराध किए, उन्हें याद न कर। हे यहोवा, अपने अटल प्यार के मुताबिक,अपनी भलाई के कारण मुझे याद कर।+ भजन 41:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 मैंने कहा था, “हे यहोवा, मैंने तेरे खिलाफ पाप किया है।+ मुझ पर कृपा कर,+ मेरी बीमारी दूर कर दे।”+
18 ‘यहोवा क्रोध करने में धीमा और अटल प्यार से भरपूर है।+ वह गुनाहों और अपराधों को माफ करता है, मगर जो दोषी है उसे सज़ा दिए बगैर हरगिज़ नहीं छोड़ेगा और पिता के गुनाह की सज़ा उसके बेटों, पोतों और परपोतों तक को देता है।’+
7 मैंने जवानी में जो पाप और अपराध किए, उन्हें याद न कर। हे यहोवा, अपने अटल प्यार के मुताबिक,अपनी भलाई के कारण मुझे याद कर।+