यशायाह 1:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 यहोवा कहता है, “आओ हम आपस में मामला सुलझा लें,+चाहे तुम्हारे पाप सुर्ख लाल रंग के हों,तो भी वे बर्फ के समान सफेद हो जाएँगे।+ चाहे वे गहरे लाल रंग के हों,तो भी वे ऊन की तरह उजले बन जाएँगे। 1 कुरिंथियों 6:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 तुममें से कुछ लोग पहले ऐसे ही काम करते थे। मगर तुम्हें धोकर शुद्ध किया गया,+ पवित्र ठहराया गया+ और हमारे प्रभु यीशु मसीह के नाम से और हमारे परमेश्वर की पवित्र शक्ति से नेक ठहराया गया है।+
18 यहोवा कहता है, “आओ हम आपस में मामला सुलझा लें,+चाहे तुम्हारे पाप सुर्ख लाल रंग के हों,तो भी वे बर्फ के समान सफेद हो जाएँगे।+ चाहे वे गहरे लाल रंग के हों,तो भी वे ऊन की तरह उजले बन जाएँगे।
11 तुममें से कुछ लोग पहले ऐसे ही काम करते थे। मगर तुम्हें धोकर शुद्ध किया गया,+ पवित्र ठहराया गया+ और हमारे प्रभु यीशु मसीह के नाम से और हमारे परमेश्वर की पवित्र शक्ति से नेक ठहराया गया है।+