60 उन्होंने यह कहकर रिबका को आशीर्वाद दिया, “प्यारी बहना, हमारी यह दुआ लेती जाना। तेरा वंश इतना बढ़े कि तू हज़ारों-लाखों की माँ कहलाए। तेरा वंश उन लोगों के शहरों* को अपने अधिकार में कर ले, जो उससे नफरत करते हैं।”+
3 तुम्हारा सजना-सँवरना ऊपरी न हो, जैसे बाल गूँथना, सोने के गहने या बढ़िया पोशाक पहनना।+4 इसके बजाय, तुम अपने अंदर के इंसान को शांत और कोमल स्वभाव से सँवारो। यह ऐसी सजावट है जो कभी पुरानी नहीं पड़ती+ और परमेश्वर की नज़रों में अनमोल है।