32 तुम इस बात का ध्यान रखना कि मैं तुम्हें जो आज्ञाएँ देता हूँ उनमें से हरेक का तुम सख्ती से पालन करोगे।+ तुम इन आज्ञाओं में न तो कुछ जोड़ना और न ही इनसे कुछ निकालना।+
7 तू हिम्मत से काम लेना और हौसला रखना और मेरे सेवक मूसा ने जिस कानून को मानने की आज्ञा दी थी, उसका तू सख्ती से पालन करना। तू न तो दाएँ मुड़ना न बाएँ+ ताकि तू हर काम बुद्धिमानी से कर सके।+