-
नीतिवचन 5:23पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
23 अपनी बड़ी मूर्खता के कारण भटकता फिरता है,
शिक्षा कबूल न करने से वह मर जाएगा।
-
-
मलाकी 3:5पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
5 मैं न्याय करने तुम्हारे पास आऊँगा और टोना-टोटका करनेवालों, व्यभिचार करनेवालों, झूठी शपथ खानेवालों, मज़दूरों की मज़दूरी मारनेवालों, विधवाओं और अनाथों* को सतानेवालों और परदेसियों की मदद करने से इनकार करनेवालों* के खिलाफ फुर्ती से सज़ा सुनाऊँगा।+ क्योंकि उनमें मेरा ज़रा भी डर नहीं।” यह बात सेनाओं के परमेश्वर यहोवा ने कही है।
-
-
1 कुरिंथियों 6:9, 10पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
9 क्या तुम नहीं जानते कि जो लोग परमेश्वर के नेक स्तरों पर नहीं चलते, वे उसके राज के वारिस नहीं होंगे?+ धोखे में न रहो। नाजायज़ यौन-संबंध* रखनेवाले,+ मूर्तिपूजा करनेवाले,+ व्यभिचारी,+ आदमियों के साथ संभोग के लिए रखे गए आदमी,+ आदमियों के साथ संभोग करनेवाले आदमी,+ 10 चोर, लालची,+ पियक्कड़,+ गाली-गलौज करनेवाले और दूसरों का धन ऐंठनेवाले परमेश्वर के राज के वारिस नहीं होंगे।+
-