लैव्यव्यवस्था 18:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 तुम मेरी विधियों और मेरे न्याय-सिद्धांतों का ज़रूर पालन किया करना। हर कोई जो ऐसा करता है वह ज़िंदा रहेगा।+ मैं यहोवा हूँ। व्यवस्थाविवरण 5:16 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 16 अपने पिता और अपनी माँ का आदर करना,+ ठीक जैसे तुम्हारे परमेश्वर यहोवा ने तुम्हें आज्ञा दी है। तब तुम उस देश में लंबी ज़िंदगी जीओगे और खुशहाल रहोगे* जो तुम्हारा परमेश्वर यहोवा तुम्हें देनेवाला है।+ यशायाह 55:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 मेरे पास आओ,+ मेरी बातों पर कान लगाओ। मेरी सुनो, तब तुम जीवित रहोगे। मैं तुम्हारे साथ सदा का करार करूँगा+ताकि दिखाऊँ कि दाविद के लिए मेरा प्यार अटल और सच्चा है।+ यूहन्ना 12:50 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 50 और मैं जानता हूँ कि उसकी आज्ञा मानने का मतलब हमेशा की ज़िंदगी है।+ इसलिए मैं सिर्फ वही बातें बताता हूँ जो पिता ने मुझे बतायी हैं।”+
5 तुम मेरी विधियों और मेरे न्याय-सिद्धांतों का ज़रूर पालन किया करना। हर कोई जो ऐसा करता है वह ज़िंदा रहेगा।+ मैं यहोवा हूँ।
16 अपने पिता और अपनी माँ का आदर करना,+ ठीक जैसे तुम्हारे परमेश्वर यहोवा ने तुम्हें आज्ञा दी है। तब तुम उस देश में लंबी ज़िंदगी जीओगे और खुशहाल रहोगे* जो तुम्हारा परमेश्वर यहोवा तुम्हें देनेवाला है।+
3 मेरे पास आओ,+ मेरी बातों पर कान लगाओ। मेरी सुनो, तब तुम जीवित रहोगे। मैं तुम्हारे साथ सदा का करार करूँगा+ताकि दिखाऊँ कि दाविद के लिए मेरा प्यार अटल और सच्चा है।+
50 और मैं जानता हूँ कि उसकी आज्ञा मानने का मतलब हमेशा की ज़िंदगी है।+ इसलिए मैं सिर्फ वही बातें बताता हूँ जो पिता ने मुझे बतायी हैं।”+