भजन 33:18, 19 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 देखो! जो यहोवा का डर मानते हैंऔर उसके अटल प्यार के भरोसे रहते हैं,उन पर उसकी नज़र बनी रहती है+19 ताकि उन्हें मौत से छुड़ाएऔर अकाल के वक्त उन्हें ज़िंदा रखे।+ भजन 37:25 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 25 अपनी जवानी से लेकर बुढ़ापे तकन तो मैंने कभी किसी नेक इंसान को त्यागा हुआ,+न ही उसकी औलाद को रोटी* के लिए भीख माँगते हुए देखा।+ मत्ती 6:33 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 33 इसलिए परमेश्वर के राज और उसके नेक* स्तरों को पहली जगह देते रहो* और ये बाकी सारी चीज़ें भी तुम्हें दे दी जाएँगी।+
18 देखो! जो यहोवा का डर मानते हैंऔर उसके अटल प्यार के भरोसे रहते हैं,उन पर उसकी नज़र बनी रहती है+19 ताकि उन्हें मौत से छुड़ाएऔर अकाल के वक्त उन्हें ज़िंदा रखे।+
25 अपनी जवानी से लेकर बुढ़ापे तकन तो मैंने कभी किसी नेक इंसान को त्यागा हुआ,+न ही उसकी औलाद को रोटी* के लिए भीख माँगते हुए देखा।+
33 इसलिए परमेश्वर के राज और उसके नेक* स्तरों को पहली जगह देते रहो* और ये बाकी सारी चीज़ें भी तुम्हें दे दी जाएँगी।+