भजन 1:2, 3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 मगर वह यहोवा के कानून से खुशी पाता है,+दिन-रात उसका कानून धीमी आवाज़ में पढ़ता है।*+ 3 वह ऐसे पेड़ की तरह होगा जो बहते पानी के पास लगाया गया है,जो समय पर फल देता है,जिसके पत्ते कभी मुरझाते नहीं। वह आदमी अपने हर काम में कामयाब होगा।+ भजन 52:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 मगर मैं परमेश्वर के भवन में फलते-फूलते जैतून पेड़ जैसा होऊँगा,मैंने परमेश्वर के अटल प्यार पर भरोसा रखा है+ और सदा रखूँगा।
2 मगर वह यहोवा के कानून से खुशी पाता है,+दिन-रात उसका कानून धीमी आवाज़ में पढ़ता है।*+ 3 वह ऐसे पेड़ की तरह होगा जो बहते पानी के पास लगाया गया है,जो समय पर फल देता है,जिसके पत्ते कभी मुरझाते नहीं। वह आदमी अपने हर काम में कामयाब होगा।+
8 मगर मैं परमेश्वर के भवन में फलते-फूलते जैतून पेड़ जैसा होऊँगा,मैंने परमेश्वर के अटल प्यार पर भरोसा रखा है+ और सदा रखूँगा।