-
उत्पत्ति 21:5-7पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
5 इसहाक के जन्म के वक्त अब्राहम 100 साल का था। 6 सारा ने कहा, “परमेश्वर ने मुझे हँसते-मुस्कुराते जीने की वजह दी है। अब मेरे बारे में जो कोई सुनेगा, उसके चेहरे पर भी हँसी खिल उठेगी।”* 7 उसने यह भी कहा, “किसी ने कभी अब्राहम से नहीं कहा होगा कि एक दिन सारा ज़रूर बच्चे खिलाएगी! मगर देखो, आज मैंने अब्राहम को उसके बुढ़ापे में एक बेटा दिया है।”
-