भजन 19:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 यहोवा के आदेश नेक हैं, मन को आनंद से भर देते हैं,+यहोवा की आज्ञा शुद्ध है, आँखों में चमक लाती है।+ भजन 19:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 वे तेरे सेवक को आगाह करते हैं,+उन्हें मानने से बड़ा इनाम मिलता है।+ नीतिवचन 13:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 शिक्षा ठुकरानेवाला कंगाल हो जाता है और अपमान सहता है,मगर जो डाँट* कबूल करता है वह आदर पाता है।+