व्यवस्थाविवरण 6:6, 7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 आज मैं तुझे जो आज्ञाएँ दे रहा हूँ, वे तेरे दिल में बनी रहें। 7 और तू इन्हें अपने बेटों के मन में बिठाना*+ और अपने घर में बैठे, सड़क पर चलते, लेटते, उठते इनके बारे में उनसे चर्चा करना।+ नीतिवचन 19:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 जब तक तेरे बेटे के सुधरने की उम्मीद है उसे सिखा,+उसकी मौत के लिए ज़िम्मेदार मत बन।*+ नीतिवचन 22:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 लड़के* के मन में मूर्खता बसी होती है,+लेकिन शिक्षा की छड़ी उसे दूर कर देगी।+ इफिसियों 6:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 और हे पिताओ, अपने बच्चों को चिढ़ मत दिलाओ+ बल्कि यहोवा* की मरज़ी के मुताबिक उन्हें सिखाते और समझाते हुए* उनकी परवरिश करो।+ इब्रानियों 12:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 क्योंकि यहोवा* जिससे प्यार करता है उसे सुधारता भी है। दरअसल वह जिसे अपना बेटा मानकर अपनाता है उसे कोड़े भी लगाता है।”*+
6 आज मैं तुझे जो आज्ञाएँ दे रहा हूँ, वे तेरे दिल में बनी रहें। 7 और तू इन्हें अपने बेटों के मन में बिठाना*+ और अपने घर में बैठे, सड़क पर चलते, लेटते, उठते इनके बारे में उनसे चर्चा करना।+
4 और हे पिताओ, अपने बच्चों को चिढ़ मत दिलाओ+ बल्कि यहोवा* की मरज़ी के मुताबिक उन्हें सिखाते और समझाते हुए* उनकी परवरिश करो।+
6 क्योंकि यहोवा* जिससे प्यार करता है उसे सुधारता भी है। दरअसल वह जिसे अपना बेटा मानकर अपनाता है उसे कोड़े भी लगाता है।”*+