15 खरा सोना देकर भी उसे नहीं खरीदा जा सकता,
चाँदी तौलकर देने पर भी उसे नहीं पाया जा सकता।+
16 ओपीर का सोना+ तो क्या,
बेशकीमती सुलेमानी पत्थर और नीलम देकर भी उसे नहीं खरीदा जा सकता।
17 सोना और काँच भी उसकी बराबरी नहीं कर सकते,
तपाए हुए सोने का बरतन देकर भी उसे हासिल नहीं किया जा सकता।+
18 मूंगा और बिल्लौर तो उसके सामने फीके पड़ जाते हैं,+
बुद्धि का मोल मोतियों से भरी थैली से कहीं बढ़कर है।