भजन 41:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 41 सुखी है वह इंसान जो दीन-दुखियों का लिहाज़ करता है,+यहोवा उसे संकट के दिन छुड़ाएगा। नीतिवचन 19:17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 जो गरीब पर दया करता है, वह यहोवा को उधार देता है+और परमेश्वर इस उपकार का उसे इनाम* देगा।+ यशायाह 58:7, 8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 अपनी रोटी भूखों के साथ बाँटो,+गरीब और बेघर लोगों को अपने घर में पनाह दो,किसी को नंगा देखकर उसे तन ढकने के लिए कपड़े दो,+अपने जाति भाइयों से मुँह मत मोड़ो। 8 तब तुम्हारी रौशनी सुबह की किरणों की तरह चमकेगी+और जल्द ही तुम चंगे हो जाओगे। नेकी तुम्हारे आगे-आगे चलेगीऔर यहोवा का तेज तुम्हारी रक्षा के लिए पीछे-पीछे आएगा।+
7 अपनी रोटी भूखों के साथ बाँटो,+गरीब और बेघर लोगों को अपने घर में पनाह दो,किसी को नंगा देखकर उसे तन ढकने के लिए कपड़े दो,+अपने जाति भाइयों से मुँह मत मोड़ो। 8 तब तुम्हारी रौशनी सुबह की किरणों की तरह चमकेगी+और जल्द ही तुम चंगे हो जाओगे। नेकी तुम्हारे आगे-आगे चलेगीऔर यहोवा का तेज तुम्हारी रक्षा के लिए पीछे-पीछे आएगा।+