3 यूसुफ इसराएल के बुढ़ापे में पैदा हुआ था, इसलिए इसराएल अपने सभी बेटों से ज़्यादा यूसुफ से प्यार करता था।+ उसने यूसुफ के लिए एक खास चोगा बनवाया था। 4 जब उसके भाइयों ने देखा कि उनका पिता उन सबसे ज़्यादा यूसुफ से प्यार करता है, तो वे यूसुफ से नफरत करने लगे। वे उससे ठीक से बात भी नहीं करते थे।