-
प्रेषितों 16:23-25पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
23 उन्हें बहुत मारने के बाद जेल में डाल दिया गया और जेलर को हुक्म दिया गया कि उन पर सख्त पहरा दे।+ 24 ऐसा कड़ा हुक्म पाने की वजह से जेलर ने उन्हें अंदर की कोठरी में डाल दिया और उनके पाँव काठ में कस दिए।
25 मगर आधी रात के वक्त, पौलुस और सीलास प्रार्थना कर रहे थे और गीत गाकर परमेश्वर का गुणगान कर रहे थे+ और बाकी कैदी सुन रहे थे।
-