1 शमूएल 15:13, 14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 आखिरकार जब शमूएल शाऊल के पास आया तो शाऊल ने उससे कहा, “यहोवा तुझे आशीष दे। यहोवा ने मुझसे जो कहा था, वह मैंने कर दिया।” 14 मगर शमूएल ने उससे कहा, “अच्छा? तो फिर यह भेड़-बकरियों के मिमियाने और गाय-बैलों के रँभाने की आवाज़ कहाँ से आ रही है?”+ भजन 36:1, 2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 36 अपराध, दुष्ट के दिल की गहराई में उससे बोलता है,दुष्ट की आँखों में परमेश्वर का ज़रा भी डर नहीं।+ 2 वह अपनी नज़रों में खुद को इतना ऊँचा उठा लेता हैकि अपनी गलती देख नहीं पाता और उससे नफरत नहीं करता।+ नीतिवचन 21:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 इंसान को अपनी सभी राहें सही लगती हैं,+लेकिन यहोवा दिलों* को जाँचता है।+ यिर्मयाह 17:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 दिल सबसे बड़ा धोखेबाज़* है और यह उतावला* होता है।+ इसे कौन जान सकता है?
13 आखिरकार जब शमूएल शाऊल के पास आया तो शाऊल ने उससे कहा, “यहोवा तुझे आशीष दे। यहोवा ने मुझसे जो कहा था, वह मैंने कर दिया।” 14 मगर शमूएल ने उससे कहा, “अच्छा? तो फिर यह भेड़-बकरियों के मिमियाने और गाय-बैलों के रँभाने की आवाज़ कहाँ से आ रही है?”+
36 अपराध, दुष्ट के दिल की गहराई में उससे बोलता है,दुष्ट की आँखों में परमेश्वर का ज़रा भी डर नहीं।+ 2 वह अपनी नज़रों में खुद को इतना ऊँचा उठा लेता हैकि अपनी गलती देख नहीं पाता और उससे नफरत नहीं करता।+