-
दानियेल 4:30-32पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
30 तब वह कहने लगा, “क्या यह महानगरी बैबिलोन नहीं जिसे मैंने अपने बल से, अपनी ताकत से बनाया है ताकि यह राज-निवास हो और इससे मेरा प्रताप और ऐश्वर्य बढ़े?”
31 राजा अपनी बात पूरी कर भी नहीं पाया था कि आकाश से एक आवाज़ सुनायी दी: “हे राजा नबूकदनेस्सर, तेरे लिए यह संदेश है, ‘राज तेरे हाथ से ले लिया गया है+ 32 और तुझे इंसानों के बीच से खदेड़ दिया जाएगा। तू मैदान के जानवरों के साथ रहेगा और बैलों की तरह घास-पत्ते खाएगा और तुझ पर सात काल गुज़रेंगे। तब जाकर तू जान जाएगा कि इंसानी राज्यों पर परम-प्रधान परमेश्वर का राज है और वह जिसे चाहे उसके हाथ में राज देता है।’”+
-