गिनती 26:55 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 55 मगर ज़मीन का बँटवारा चिट्ठियाँ डालकर किया जाए।+ हर परिवार को विरासत में उसी ज़मीन में से एक टुकड़ा दिया जाए जो उसके गोत्र के लिए तय की जाती है। नीतिवचन 18:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 चिट्ठियाँ डालने से झगड़ा खत्म हो जाता है+और दो कट्टर विरोधियों के बीच फैसला किया जाता है।
55 मगर ज़मीन का बँटवारा चिट्ठियाँ डालकर किया जाए।+ हर परिवार को विरासत में उसी ज़मीन में से एक टुकड़ा दिया जाए जो उसके गोत्र के लिए तय की जाती है।