1 शमूएल 14:41, 42 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 41 तब शाऊल ने यहोवा से कहा, “हे इसराएल के परमेश्वर, तुम्मीम+ के ज़रिए हमें जवाब दे!” तब योनातान और शाऊल चुने गए और लोग छूट गए। 42 फिर शाऊल ने कहा, “अब चिट्ठियाँ डालकर+ देखो कि मैं कसूरवार हूँ या मेरा बेटा योनातान।” चिट्ठी योनातान के नाम पर निकली। प्रेषितों 1:24 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 24 फिर चेलों ने प्रार्थना की, “हे यहोवा,* तू जो सबके दिलों को जानता है,+ हमें बता कि तूने इन दो आदमियों में से किसे चुना है प्रेषितों 1:26 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 26 तब उन्होंने उनके नाम पर चिट्ठियाँ डालीं+ और चिट्ठी मत्तियाह के नाम निकली। और वह 11 प्रेषितों के साथ गिना गया।*
41 तब शाऊल ने यहोवा से कहा, “हे इसराएल के परमेश्वर, तुम्मीम+ के ज़रिए हमें जवाब दे!” तब योनातान और शाऊल चुने गए और लोग छूट गए। 42 फिर शाऊल ने कहा, “अब चिट्ठियाँ डालकर+ देखो कि मैं कसूरवार हूँ या मेरा बेटा योनातान।” चिट्ठी योनातान के नाम पर निकली।
24 फिर चेलों ने प्रार्थना की, “हे यहोवा,* तू जो सबके दिलों को जानता है,+ हमें बता कि तूने इन दो आदमियों में से किसे चुना है
26 तब उन्होंने उनके नाम पर चिट्ठियाँ डालीं+ और चिट्ठी मत्तियाह के नाम निकली। और वह 11 प्रेषितों के साथ गिना गया।*