निर्गमन 23:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 तुम झूठे इलज़ाम से दूर रहना। किसी बेगुनाह और नेक इंसान को मार न डालना क्योंकि ऐसा दुष्ट काम करनेवाले को मैं हरगिज़ निर्दोष नहीं ठहराऊँगा।*+ 1 राजा 21:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 फिर दो निकम्मे आदमी आए और नाबोत के सामने बैठ गए। वे सब लोगों के सामने नाबोत के खिलाफ यह गवाही देने लगे, “नाबोत ने परमेश्वर और राजा की निंदा की है!”+ इसके बाद नाबोत को शहर से बाहर ले जाया गया और उसे पत्थरों से मार डाला गया।+ यशायाह 5:22, 23 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 22 धिक्कार है उन पर,जो छककर दाख-मदिरा पीते हैं,जो शराब में मसाला मिलाने में उस्ताद हैं,+23 जो घूस खाकर दुष्ट को बरी कर देते हैं+और जो नेक जन को इंसाफ नहीं दिलाते।+
7 तुम झूठे इलज़ाम से दूर रहना। किसी बेगुनाह और नेक इंसान को मार न डालना क्योंकि ऐसा दुष्ट काम करनेवाले को मैं हरगिज़ निर्दोष नहीं ठहराऊँगा।*+
13 फिर दो निकम्मे आदमी आए और नाबोत के सामने बैठ गए। वे सब लोगों के सामने नाबोत के खिलाफ यह गवाही देने लगे, “नाबोत ने परमेश्वर और राजा की निंदा की है!”+ इसके बाद नाबोत को शहर से बाहर ले जाया गया और उसे पत्थरों से मार डाला गया।+
22 धिक्कार है उन पर,जो छककर दाख-मदिरा पीते हैं,जो शराब में मसाला मिलाने में उस्ताद हैं,+23 जो घूस खाकर दुष्ट को बरी कर देते हैं+और जो नेक जन को इंसाफ नहीं दिलाते।+