-
दानियेल 5:23पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
23 इसके बजाय तूने स्वर्ग के मालिक, परमेश्वर के खिलाफ जाकर खुद को ऊँचा उठाया+ और तूने उसके भवन के बरतन मँगाए।+ फिर तू और तेरे रुतबेदार लोग, तेरी रखैलियाँ और दूसरी पत्नियाँ, सब उनमें से पीने लगे और तुम सबने उन देवताओं की बड़ाई की जो सोने-चाँदी, ताँबे, लोहे, लकड़ी और पत्थर के बने हैं, जो न कुछ देख-सुन सकते हैं और न ही कुछ जानते हैं।+ मगर तूने उस परमेश्वर की महिमा नहीं की जिसकी बदौलत तू साँस ले रहा है और जिसके हाथ में तेरी ज़िंदगी है।+
-
-
प्रेषितों 12:21-23पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
21 फिर एक दिन एक खास मौके पर, हेरोदेस शाही लिबास में न्याय-आसन पर बैठा और उसने जनता को भाषण देना शुरू किया। 22 उसकी बातें सुनकर वहाँ जमा लोग चिल्ला-चिल्लाकर कहने लगे, “यह किसी इंसान की नहीं, बल्कि देवता की आवाज़ है!” 23 उसी घड़ी यहोवा* के स्वर्गदूत ने हेरोदेस को मारा क्योंकि उसने परमेश्वर की महिमा नहीं की। उसके शरीर में कीड़े पड़ गए और वह मर गया।
-