मत्ती 15:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 मगर जो कुछ मुँह से निकलता है, वह दिल से निकलता है और यही सब एक इंसान को दूषित करता है।+ इफिसियों 4:29 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 29 कोई बुरी* बात तुम्हारे मुँह से न निकले,+ मगर सिर्फ अच्छी बात निकले जो ज़रूरत के हिसाब से हिम्मत बँधाए ताकि सुननेवालों को फायदा हो।+ याकूब 3:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 जीभ भी एक आग है।+ यह हमारे शरीर के अंगों में बुराई की एक दुनिया है क्योंकि यह पूरे शरीर को दूषित कर देती है+ और इंसान की पूरी ज़िंदगी में आग लगा देती है और यह गेहन्ना* की आग की तरह भस्म कर देती है। याकूब 3:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 इसी से हम अपने पिता यहोवा* की तारीफ करते हैं और इसी से इंसानों को बददुआ देते हैं जिन्हें “परमेश्वर के जैसा” बनाया गया है।+
29 कोई बुरी* बात तुम्हारे मुँह से न निकले,+ मगर सिर्फ अच्छी बात निकले जो ज़रूरत के हिसाब से हिम्मत बँधाए ताकि सुननेवालों को फायदा हो।+
6 जीभ भी एक आग है।+ यह हमारे शरीर के अंगों में बुराई की एक दुनिया है क्योंकि यह पूरे शरीर को दूषित कर देती है+ और इंसान की पूरी ज़िंदगी में आग लगा देती है और यह गेहन्ना* की आग की तरह भस्म कर देती है।
9 इसी से हम अपने पिता यहोवा* की तारीफ करते हैं और इसी से इंसानों को बददुआ देते हैं जिन्हें “परमेश्वर के जैसा” बनाया गया है।+