-
उत्पत्ति 50:19-21पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
19 तब यूसुफ ने उनसे कहा, “डरो मत। भला मैं क्यों तुम्हारा न्याय करूँगा? क्या मैं परमेश्वर हूँ? 20 हालाँकि तुमने मेरा बुरा करने की सोची,+ मगर जो भी हुआ उसे परमेश्वर ने अच्छे के लिए बदल दिया ताकि बहुतों की जान बच सके, जैसा कि आज तुम खुद देख रहे हो।+ 21 इसलिए अब डरो नहीं। मैं तुम्हें और तुम्हारे बाल-बच्चों के लिए खाना मुहैया कराता रहूँगा।”+ इस तरह यूसुफ ने अपने भाइयों का डर दूर किया और उन्हें भरोसा दिलाया।
-