वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • उत्पत्ति 9:20, 21
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 20 नूह ने ज़मीन जोतने का काम शुरू किया और अंगूरों का एक बाग लगाया। 21 एक दिन उसने अंगूरों से बनी मदिरा पी और उसे इतना नशा हो गया कि वह अपने तंबू में कपड़े उतारकर नंगा पड़ा रहा।

  • नीतिवचन 23:29-35
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 29 कौन हाय-हाय करता है? कौन दुखी है?

      कौन लड़ता-झगड़ता और शिकायतें करता है?

      किसे बेवजह चोट लगती है? किसकी आँखें लाल रहती हैं?

      30 वही जो देर तक दाख-मदिरा पीता है+

      और ऐसी मदिरा ढूँढ़ता है* जो नशा बढ़ाती है।

      31 दाख-मदिरा के लाल रंग को मत देख,

      जो प्याले में चमचमाती है और बड़े आराम से गले से उतरती है।

      32 आखिर में वह साँप की तरह डसती है

      और ज़हरीले साँप की तरह ज़हर उगलती है।

      33 तेरी आँखें अजीबो-गरीब चीज़ें देखेंगी,

      तेरा मन उलटी-सीधी बातें बोलेगा।+

      34 तुझे लगेगा जैसे तू बीच समुंदर में पड़ा है,

      जहाज़ के मस्तूल की चोटी पर सोया हुआ है।

      35 तू कहेगा, “उन्होंने मुझे मारा? मुझे तो कोई दर्द नहीं हुआ।

      उन्होंने मुझे पीटा? मुझे तो कुछ पता नहीं चला।

      मुझे कब होश आएगा+

      कि मैं एक और जाम पीऊँ?”*

हिंदी साहित्य (1972-2025)
लॉग-आउट
लॉग-इन
  • हिंदी
  • दूसरों को भेजें
  • पसंदीदा सेटिंग्स
  • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
  • इस्तेमाल की शर्तें
  • गोपनीयता नीति
  • गोपनीयता सेटिंग्स
  • JW.ORG
  • लॉग-इन
दूसरों को भेजें