5 जिन दिनों हेरोदेस+ यहूदिया पर राज कर रहा था, उन दिनों जकरयाह नाम का एक आदमी याजक था। वह अबियाह के दल का था+ और उसकी पत्नी का नाम इलीशिबा था, जो हारून के वंश से थी। 6 वे दोनों परमेश्वर की नज़र में नेक थे, क्योंकि वे यहोवा की सभी आज्ञाओं और कानूनों को मानते थे और उनका चालचलन बेदाग था।