13 सुखी है वह इंसान जो बुद्धि हासिल करता है,+
सुखी है वह जो पैनी समझ को ढूँढ़ लेता है।
14 बुद्धि पाना चाँदी पाने से बेहतर है,
इसे हासिल करना, सोना हासिल करने से बढ़कर है।+
15 यह मूंगों से भी कीमती है,
इसके सामने हर वह चीज़ फीकी है,
जिसे पाने की तू चाहत रखता है।