लैव्यव्यवस्था 19:16 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 16 तुम किसी के बारे में झूठी बातें फैलाकर उसे अपने लोगों के बीच बदनाम न करना।+ तुम अपने संगी-साथी की जान* के दुश्मन न बनना।*+ मैं यहोवा हूँ। नीतिवचन 11:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 दूसरों को बदनाम करनेवाला उनका राज़ बताता फिरता है,+लेकिन भरोसेमंद इंसान राज़ को राज़ ही रखता है।* नीतिवचन 25:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 अपने पड़ोसी के सामने अपने मुकदमे की पैरवी कर,+लेकिन जो राज़ की बात तुझे बतायी गयी है, उसे मत खोल,*+ नीतिवचन 25:23 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 23 उत्तर से आनेवाली हवा मूसलाधार बारिश लाती हैऔर गप्पे लड़ानेवाले की ज़बान चेहरे पर क्रोध लाती है।+
16 तुम किसी के बारे में झूठी बातें फैलाकर उसे अपने लोगों के बीच बदनाम न करना।+ तुम अपने संगी-साथी की जान* के दुश्मन न बनना।*+ मैं यहोवा हूँ।
9 अपने पड़ोसी के सामने अपने मुकदमे की पैरवी कर,+लेकिन जो राज़ की बात तुझे बतायी गयी है, उसे मत खोल,*+ नीतिवचन 25:23 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 23 उत्तर से आनेवाली हवा मूसलाधार बारिश लाती हैऔर गप्पे लड़ानेवाले की ज़बान चेहरे पर क्रोध लाती है।+