भजन 37:37 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 37 निर्दोष इंसान* को ध्यान से देख,सीधे-सच्चे इंसान+ पर गौर कर,क्योंकि भविष्य में वह चैन की ज़िंदगी जीएगा।+ नीतिवचन 16:17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 सीधे-सच्चे लोगों की राह उन्हें बुराई से दूर रखती है, जो अपनी राह की रक्षा करता है, वह अपनी जान बचाता है।+ 1 पतरस 1:22 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 22 तुमने सच्चाई के वचन को मानकर खुद को शुद्ध किया है जिस वजह से तुम निष्कपट मन से एक-दूसरे के लिए भाइयों जैसा लगाव रखते हो,+ इसलिए अब पूरे जतन के साथ एक-दूसरे को दिल से प्यार करो।+
37 निर्दोष इंसान* को ध्यान से देख,सीधे-सच्चे इंसान+ पर गौर कर,क्योंकि भविष्य में वह चैन की ज़िंदगी जीएगा।+
17 सीधे-सच्चे लोगों की राह उन्हें बुराई से दूर रखती है, जो अपनी राह की रक्षा करता है, वह अपनी जान बचाता है।+
22 तुमने सच्चाई के वचन को मानकर खुद को शुद्ध किया है जिस वजह से तुम निष्कपट मन से एक-दूसरे के लिए भाइयों जैसा लगाव रखते हो,+ इसलिए अब पूरे जतन के साथ एक-दूसरे को दिल से प्यार करो।+