याकूब 1:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 फिर इच्छा गर्भवती होती है और पाप को जन्म देती है और जब पाप कर लिया जाता है तो यह मौत लाता है।+ 2 पतरस 2:21 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 21 इससे तो अच्छा होता कि वे नेकी की राह के बारे में सही ज्ञान लेते ही नहीं, बजाय इसके कि इसे जानने के बाद उन पवित्र आज्ञाओं से मुँह मोड़ लेते जो उन्हें मिली थीं।+
21 इससे तो अच्छा होता कि वे नेकी की राह के बारे में सही ज्ञान लेते ही नहीं, बजाय इसके कि इसे जानने के बाद उन पवित्र आज्ञाओं से मुँह मोड़ लेते जो उन्हें मिली थीं।+