भजन 37:25, 26 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 25 अपनी जवानी से लेकर बुढ़ापे तकन तो मैंने कभी किसी नेक इंसान को त्यागा हुआ,+न ही उसकी औलाद को रोटी* के लिए भीख माँगते हुए देखा।+ 26 नेक जन हमेशा खुले हाथ उधार देता है,+उसके बच्चों को आशीषें मिलनी तय हैं। भजन 112:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 उसने बढ़-चढ़कर* बाँटा है, गरीबों को दिया है।+ צ [सादे ] उसकी नेकी हमेशा बनी रहती है।+ ק [कोफ ] उसकी ताकत* सम्मान के साथ बढ़ती जाएगी। लूका 6:30 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 30 जो कोई तुझसे माँगता है उसे दे+ और जो तेरी चीज़ें उठाकर ले जाता है, उससे वापस मत माँग।
25 अपनी जवानी से लेकर बुढ़ापे तकन तो मैंने कभी किसी नेक इंसान को त्यागा हुआ,+न ही उसकी औलाद को रोटी* के लिए भीख माँगते हुए देखा।+ 26 नेक जन हमेशा खुले हाथ उधार देता है,+उसके बच्चों को आशीषें मिलनी तय हैं।
9 उसने बढ़-चढ़कर* बाँटा है, गरीबों को दिया है।+ צ [सादे ] उसकी नेकी हमेशा बनी रहती है।+ ק [कोफ ] उसकी ताकत* सम्मान के साथ बढ़ती जाएगी।