-
गिनती 23:7, 8पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
7 फिर बिलाम ने उन्हें यह संदेश सुनाया:+
“मोआब का राजा बालाक मुझे अराम से लाया,+
मुझे यह कहकर पूरब के पहाड़ों से लाया:
‘तू मेरी तरफ से याकूब को शाप देने आ,
हाँ, इसराएल को धिक्कारने आ।’+
8 मगर मैं भला ऐसे लोगों को शाप कैसे दे सकता हूँ जिन्हें परमेश्वर ने शाप नहीं दिया है?
मैं उन्हें कैसे धिक्कार सकता हूँ जिन्हें यहोवा ने नहीं धिक्कारा है?+
-
-
प्रेषितों 5:38, 39पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
38 इसलिए अभी के हालात को देखते हुए मैं तुमसे कहता हूँ, इन आदमियों के काम में दखल मत दो, पर इन्हें अपने हाल पर छोड़ दो। क्योंकि अगर यह योजना या यह काम इंसानों की तरफ से है तो यह मिट जाएगा, 39 लेकिन अगर यह परमेश्वर की तरफ से है, तो तुम इन्हें मिटा नहीं सकोगे।+ कहीं ऐसा न हो कि तुम परमेश्वर से लड़नेवाले ठहरो।”+
-