10 तो सादोक के घराने के प्रधान याजक अजरयाह ने कहा, “जब से लोग यहोवा के भवन में दान लाकर देने लगे हैं,+ तब से लोगों को खाने को भरपूर चीज़ें मिल रही हैं। इसके बाद भी इतना कुछ बच गया है। यहोवा ने अपने लोगों को आशीष दी है, तभी इतना कुछ बच गया है।”+
10 अब सारा दसवाँ हिस्सा भंडार में ले आओ+ ताकि मेरे घर में भोजन रहे।+ ज़रा मुझे परखो और फिर देखो मैं किस तरह तुम्हारे लिए आकाश के झरोखे खोल दूँगा+ और तुम पर आशीषों की बौछार करूँगा, इतनी कि तुम्हें कोई कमी नहीं होगी।”+ यह बात सेनाओं के परमेश्वर यहोवा ने कही है।