भजन 45:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 हे राजा, इंसानों में तेरे जैसा सुंदर-सजीला और कोई नहीं। तेरे होंठों से सुहावने बोल उमड़ते हैं!+ इसीलिए परमेश्वर ने तुझे सदा के लिए आशीष दी है।+ नीतिवचन 16:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 सच्ची बातें राजाओं को खुश करती हैं, उन्हें वे लोग पसंद हैं जो सीधी-सच्ची बात कहते हैं।+ मत्ती 5:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 सुखी हैं वे जिनका दिल शुद्ध+ है क्योंकि वे परमेश्वर को देखेंगे।
2 हे राजा, इंसानों में तेरे जैसा सुंदर-सजीला और कोई नहीं। तेरे होंठों से सुहावने बोल उमड़ते हैं!+ इसीलिए परमेश्वर ने तुझे सदा के लिए आशीष दी है।+