नीतिवचन 27:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 हे मेरे बेटे, बुद्धिमान बन और मेरा दिल खुश कर,+ताकि मैं उसे जवाब दे सकूँ जो मुझे ताने मारता है।+ 3 यूहन्ना 4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 मुझे इससे ज़्यादा किस बात से खुशी मिल सकती है* कि मैं यह सुनूँ कि मेरे बच्चे सच्चाई की राह पर चल रहे हैं।+
4 मुझे इससे ज़्यादा किस बात से खुशी मिल सकती है* कि मैं यह सुनूँ कि मेरे बच्चे सच्चाई की राह पर चल रहे हैं।+