1 राजा 2:44 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 44 राजा ने शिमी से यह भी कहा, “तू खुद अच्छी तरह जानता है कि तूने मेरे पिता दाविद के साथ कितना बुरा किया था।+ अब यहोवा तुझे उस बुराई का फल देगा।+ 1 राजा 2:46 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 46 यह कहकर राजा ने यहोयादा के बेटे बनायाह को हुक्म दिया कि वह शिमी को मार डाले। बनायाह ने जाकर उसे मार डाला।+ इस तरह इसराएल पर सुलैमान का राज मज़बूती से कायम हो गया।+ नीतिवचन 20:28 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 28 अटल प्यार और सच्चाई से राजा की हिफाज़त होती है,+अटल प्यार से उसकी राजगद्दी कायम रहती है।+ नीतिवचन 29:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 अगर राजा गरीबों का सच्चा न्याय करे,+तो उसकी राजगद्दी हमेशा सलामत रहेगी।+
44 राजा ने शिमी से यह भी कहा, “तू खुद अच्छी तरह जानता है कि तूने मेरे पिता दाविद के साथ कितना बुरा किया था।+ अब यहोवा तुझे उस बुराई का फल देगा।+
46 यह कहकर राजा ने यहोयादा के बेटे बनायाह को हुक्म दिया कि वह शिमी को मार डाले। बनायाह ने जाकर उसे मार डाला।+ इस तरह इसराएल पर सुलैमान का राज मज़बूती से कायम हो गया।+