-
2 इतिहास 36:11-13पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
11 सिदकियाह+ जब राजा बना तब वह 21 साल का था और उसने यरूशलेम में रहकर 11 साल राज किया।+ 12 वह अपने परमेश्वर यहोवा की नज़र में बुरे काम करता रहा। उसने भविष्यवक्ता यिर्मयाह के सामने खुद को नम्र नहीं किया,+ जो यहोवा के आदेश पर बोलता था। 13 सिदकियाह ने राजा नबूकदनेस्सर से भी बगावत की,+ जिसने उसे परमेश्वर के नाम से शपथ धरायी थी। सिदकियाह ढीठ और कठोर बना रहा और उसने इसराएल के परमेश्वर यहोवा के पास लौटने से इनकार कर दिया।
-