-
मरकुस 7:10, 11पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
10 मिसाल के लिए, मूसा ने कहा था, ‘अपने पिता और अपनी माँ का आदर करना,’+ और ‘जो कोई अपने पिता या अपनी माँ को बुरा-भला कहता है* वह मार डाला जाए।’+ 11 मगर तुम कहते हो, ‘अगर एक आदमी अपने पिता या अपनी माँ से कहता है, “मेरे पास जो कुछ है जिससे तुझे फायदा हो सकता था वह कुरबान है (यानी परमेश्वर के लिए रखी गयी भेंट है),” तो यह गलत नहीं।’
-