निर्गमन 10:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 उनके झुंड-के-झुंड पूरे मिस्र पर मँडराने लगे और कोने-कोने में छा गए।+ टिड्डियों का यह कहर बड़ा ही दुखदायी था।+ टिड्डियों का इतना बड़ा दल मिस्र में न इससे पहले कभी देखा गया था, न ही इसके बाद कभी देखा जाएगा। योएल 1:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 जो कुछ कुतरनेवाली टिड्डी से बचा उसे दलवाली टिड्डी ने खा लिया,+जो कुछ दलवाली टिड्डी से बचा उसे बिन पंखोंवाली टिड्डी ने खा लियाऔर जो कुछ बिन पंखोंवाली टिड्डी से बचा उसे भूखी टिड्डी ने खा लिया।+
14 उनके झुंड-के-झुंड पूरे मिस्र पर मँडराने लगे और कोने-कोने में छा गए।+ टिड्डियों का यह कहर बड़ा ही दुखदायी था।+ टिड्डियों का इतना बड़ा दल मिस्र में न इससे पहले कभी देखा गया था, न ही इसके बाद कभी देखा जाएगा।
4 जो कुछ कुतरनेवाली टिड्डी से बचा उसे दलवाली टिड्डी ने खा लिया,+जो कुछ दलवाली टिड्डी से बचा उसे बिन पंखोंवाली टिड्डी ने खा लियाऔर जो कुछ बिन पंखोंवाली टिड्डी से बचा उसे भूखी टिड्डी ने खा लिया।+