-
गिनती 23:24पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
वह तब तक नहीं लेटेगी जब तक कि शिकार को खा न ले
और मारे हुओं का खून पी न ले।”
-
-
यशायाह 31:4पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
4 यहोवा ने मुझसे कहा,
“एक शेर, शक्तिशाली शेर अपने शिकार की रखवाली करते हुए दहाड़ता है
और जब उसे भगाने के लिए चरवाहों का झुंड बुलाया जाता है,
तो उनकी ललकार सुनकर वह नहीं डरता,
उनके शोर से पीछे नहीं हटता,
वैसे ही सेनाओं का परमेश्वर यहोवा,
सिय्योन पहाड़ और उसकी पहाड़ी की खातिर युद्ध करने नीचे उतरेगा।
-