नीतिवचन 1:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 हे मेरे बेटे, अपने पिता की शिक्षा पर ध्यान दे+और अपनी माँ से मिलनेवाली सीख को मत ठुकरा।+ 2 तीमुथियुस 1:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 मैं तेरा विश्वास हमेशा याद करता हूँ जिसमें कोई कपट नहीं।+ ऐसा ही विश्वास पहले तेरी नानी लोइस और तेरी माँ यूनीके में था और अब मुझे यकीन है कि तुझमें भी है।
5 मैं तेरा विश्वास हमेशा याद करता हूँ जिसमें कोई कपट नहीं।+ ऐसा ही विश्वास पहले तेरी नानी लोइस और तेरी माँ यूनीके में था और अब मुझे यकीन है कि तुझमें भी है।