-
रूत 3:10, 11पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
10 इस पर बोअज़ ने कहा, “यहोवा तुझे आशीष दे मेरी बेटी। तूने पहले भी अपने अटल प्यार का सबूत दिया है,+ मगर इस बार तूने और भी बढ़कर इसका सबूत दिया है। क्योंकि तू किसी जवान आदमी के पीछे नहीं गयी, फिर चाहे वह अमीर हो या गरीब। 11 घबरा मत मेरी बेटी। तूने मुझसे जो भी कहा है, वह सब मैं करूँगा+ क्योंकि शहर में हर कोई जानता है कि तू एक नेक औरत है।
-