-
तीतुस 2:3-5पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
3 इसी तरह, बुज़ुर्ग औरतों का बरताव ऐसा हो जैसा पवित्र लोगों को शोभा देता है। वे बदनाम करनेवाली न हों, बहुत ज़्यादा दाख-मदिरा पीने की आदी न हों बल्कि अच्छी बातें सिखानेवाली हों 4 ताकि वे जवान औरतों को सलाह दें* कि वे अपने पति और बच्चों से प्यार करें, 5 सही सोच रखें, साफ चरित्र बनाए रखें। साथ ही वे अपने घर का काम-काज* करनेवाली, भली और अपने पति के अधीन रहनेवाली हों+ ताकि परमेश्वर के वचन की बदनामी न हो।
-